Tuesday, September 16, 2025
Homeशाहजहांपुरमुख्य विकास अधिकारी ने किया पीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने किया पीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह सिनसिनवार, जैतीपुर विकास खंड के ग्राम गढ़िया रंगीन पहुंची जहां उन्होंने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में चिकित्साधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार अनुपस्थित मिले, मौके पर स्टाफ नर्स बबीता रावत एवं प्रेम सिंह मिले जो ओ पी डी संचालित कर रहे थे व मरीजों को दवाइयां वितरित कर रहे थे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लेबर रूम व टीकाकरण कक्ष तथा अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया। बाहर आकर अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने पर बाउंड्री वाल के किनारे आसपास घास लगी थी व कूड़ा इकठ्ठा था जिसे साफ सफाई करने के निर्देश दिए व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments