July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया अनुशासनहीनता के आरोप में

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता, अकर्मण्यता तथा अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मुख्य आरक्षी गोविन्द कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर 27 अगस्त 2024 को पुलिस किलाइन बलिया में जिला कारागार जनपद मऊ से न्यायालय, बलिया में बन्दी पेशी ड्यूटी के दौरान गैर हाजिरी रपट अंकित होने तथा अनुपस्थिति अवधि में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय (उत्तरी) में जाकर तेज आवाज में अनुशासनहीनता करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है।