November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छत्रपति शिवाजी विद्यालय धारावीवार्षिक क्रीडा महोत्सव संपन्न

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
महात्मा फुले शिक्षण संस्था द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी
विद्यालय धारावी के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक क्रीडा
महोत्सव का आयोजन २२ दिसंबर २०२३ से २३ दिसंबर तक चला।
सभी विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास मे खेलो का भी बहुत महत्व है।
विविध खेलो के माध्यम से विद्यार्थियो मे शक्ती , स्फूर्ती , गती , सहयोग
, संघ भावना का विकास होता है, इसी उद्देश को साध्य करने के लिए विभिन्न
खेल जैसे दौड , रस्सी दौड , क्रिकेट जैसी अनेक स्पर्धा ओ का आयोजन किया
गया । मुख्य अतिथी के रूप में जानी मानी सामाजिक संस्था आत्मसम्मान मंच के प्रमुख नित्यानंद शर्मा उपस्थित थे।
शर्मा ने मशाल जलाकर इस
क्रीडा महोत्सव का शुभारंभ किया । उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम और खेल कूद अत्यंत महत्वपूर्ण है।इसअवसर पर महात्मा फुले शिक्षण
संस्था अध्यक्ष भूतपूर्व विधायक बाबुराव माने, सचि व दिलीप
शिदे,कोषाध्यक्ष . प्रमोद माने, मुख्याध्यापिका वीणा दोनवलकर सहितअनेक
गणमान्य लोग उपस्थित थे|
मुख्याध्यापि का . विणा दोनवलकर मॅडम के मार्गदर्शन में यह क्रीड़ा
महोत्सव २२ से शुरू होकर २३ दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ समाप्त हुआ। बता दें कि
विद्यार्थि यो के साथ साथ शिक्षको व पालको ने भी सहभाग लिया । विजेताओ
को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।