November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छ्ठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ पर व्रती महिलाओं का उत्साह चरम पर है।गुरुवार की शाम गाजा-बाजा व छठी मैया के गीत गाती हुई छठ व्रती महिलाएं अपने-अपने नजदीकी घाटों पर पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दी।इस दौरान पुलिस बल अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए निगरानी कर रहे थे।इसी क्रम में बघौचघाट,पकहां घाट,कोइरी पट्टी घाट,पचरुखिया घाट, विशुनपुरा बाजार घाट,मलसी के समीप घाट,मेंदीपट्टी घाट,रामनगर,केडी चौक,कंठी पट्टी,श्यामपट्टी,मोतीपुर,तुर्क पटी,ओली पट्टी आदि छठ घाटों सहित आदि जगहों पर वर्ती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य की आराधना करती हुई संतान प्राप्ति व पुत्र एवं पति के मंगलकामना के साथ पूरे परिवार की सुख व समृद्धि की भी कामना की।मान्‍यता है कि जिस मनौती के साथ छठ का व्रत रखा जाता है,छठी मइया उसे जरूर पूर्ण करती हैं।इस दौरान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था।