Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसबको पछाड़कर सेमरी का घोड़ा बना चेतक

सबको पछाड़कर सेमरी का घोड़ा बना चेतक

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार के गोपालगंज जनपद में आयोजित घोड़ा रेस प्रतियोगिता में यूपी के देवरिया जनपद के सेमरी गांव का घोड़ा ने चेतक के खिताब पर कब्जा जमा लिया।बिहार प्रांत के गोपालगंज जनपद के हितपट्टी जमुनिया में एक दिवसीय राज्य स्तरीय घोड़ा रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता में यूपी बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज,सिवान,मोतिहारी,देवरिया,कुशीनगर समेत कई जिला के दर्जनों घोड़ों ने भाग लिया। निर्धारित समय से शुरू हुई घोड़ा रेस प्रतियोगिता में करीब दर्जनों घोड़ों ने भाग लिया।रेस प्रतियोगिता चार राउंड में हुई।जिसमें फाइनल अंतिम राउंड में आधा दर्जन घोड़ों ने दौड़ लगाए।जिसमे देवरिया जनपद के विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के सेमरी निवासी अजीत राय का घोड़ा प्रथम स्थान पर व प्रमोद यादव भटनी का घोड़ा द्वितीय स्थान पर एवं विजय यादव सिसई बिहार का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा।इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजयी घोड़ों के घुड़सवारों को शील्ड व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में आए सभी घोड़ा मालिकों एवं घुड़सवारों में उत्साह का माहौल रहा।प्रतियोगिता में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments