
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल जल योजना के तहत नगर पंचायत सलेमपुर में लगभग सभी वार्डो में पाईप लाईन डाली गई है । लेकिन इस कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव व तहसीलदार अलका सिंह ने संयुक्त कमेटी बना कर जांच किया जिसमे नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 और वार्ड नंबर 11 में जॉच किया गया इस जॉच जल सप्लाई के लिए पाइप तो बिच्छी मिली लेकिन आज तक जल की सप्लाई नहीं हो सकी जांच के उपरांत उपजिलाधिकारी ने कमियों को तत्काल दुरुस्त करने और जल सप्लाई चालू करने के निर्देश दिए ।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक