Friday, January 16, 2026
HomeNewsbeatसीएचसी के संविदा डॉक्टर पर बाहरी दवा लिखने का आरोप, सीएमओ ने...

सीएचसी के संविदा डॉक्टर पर बाहरी दवा लिखने का आरोप, सीएमओ ने दी चेतावनी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां ब्लॉक अंतर्गत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा डॉक्टर श्रीराम वर्मा पर बाहरी दवा लिखने का आरोप लगा है।

     प्राप्त समाचार के अनुसार रतनपुर निवासी तबारक अली पुत्र बरकत अली ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि डॉक्टर वर्मा मरीजों को सरकारी दवाओं के बजाय बाहर की दवाएं लिखते हैं।
           शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने डॉ.वर्मा को नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी है। नोटिस में निर्देशित किया गया है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर उनकी सेवा समाप्ति के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को पत्रावली भेज दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं डॉक्टर की होगी।

हालांकि,शिकायतकर्ता तबारक अली सीएमओ की इस कार्यवाही से असंतुष्ट हैं। उनका आरोप है कि चेतावनी के बावजूद डॉ. अभी भी बाहरी दवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सीएचसी अधीक्षक समेत भ्रष्टाचार में लिप्त डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, वह उच्चाधिकारियों से लगातार शिकायत करते रहेंगे और सीएचसी में होने वाली अवैध गतिविधियों को उजागर करते रहेगें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments