महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां ब्लॉक अंतर्गत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा डॉक्टर श्रीराम वर्मा पर बाहरी दवा लिखने का आरोप लगा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रतनपुर निवासी तबारक अली पुत्र बरकत अली ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि डॉक्टर वर्मा मरीजों को सरकारी दवाओं के बजाय बाहर की दवाएं लिखते हैं।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने डॉ.वर्मा को नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी है। नोटिस में निर्देशित किया गया है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर उनकी सेवा समाप्ति के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को पत्रावली भेज दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं डॉक्टर की होगी।
हालांकि,शिकायतकर्ता तबारक अली सीएमओ की इस कार्यवाही से असंतुष्ट हैं। उनका आरोप है कि चेतावनी के बावजूद डॉ. अभी भी बाहरी दवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सीएचसी अधीक्षक समेत भ्रष्टाचार में लिप्त डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, वह उच्चाधिकारियों से लगातार शिकायत करते रहेंगे और सीएचसी में होने वाली अवैध गतिविधियों को उजागर करते रहेगें।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान