बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) सीएचसी पयागपुर अधीक्षक के औचक निरीक्षण में कोट बाजार स्थित तेजस डायग्नोस्टिक सेंटर में कमियां पाई गई ,जिसमें जांच से संबंधित डॉक्टर नहीं मिले तथा मशीनों का उचित रखरखाव नहीं,मिला,
एवं सेंटर का कोई वैध पेपर नहीं मिला जिसके कारण डायग्नोस्टिक सेंटर को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है। पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चलने वाले डायग्नोस्टिक सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मच हुई है। जब इस संदर्भ में सीएचसी अधीक्षक पयागपुर थानेदार ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान तेजस डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच से संबंधित कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था, एवं सेंटर का वैध पेपर मांगा गया तो उपलब्ध नहीं कराया गया एवं मशीनों के उचित रखरखाव को सही ना देखते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया । जिससे,अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर चलाने वाले संचालक इस कार्रवाई से डरे हुए हैं । शासन का अंदेशा भी है कि आने वाले दिनों में ऐसे अवैध रूप से चल रहे डायग्नोस्टिक पर जरूर कार्यवाही होगी ।वही जब डायग्नोस्टिक संचालक तेज नारायण गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सेंटर की साफ सफाई हो रही थी उसी बीच सीएचसी अधीक्षक पयागपुर सेंटर पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन