Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकायाकल्प योजना के तहत सीएचसी बरहज का किया गया निरीक्षण

कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी बरहज का किया गया निरीक्षण

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को कायाकल्प योजना के तहत तीन सदस्यीय टीम द्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रमुखता से अस्पताल में साफ सफाई एवं दवाइयों की रखरखाव को देखा गया, जिसमें सब कुछ ठीक ठाक रहा।
आपको बताते चले कि मंगलवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज का कायाकल्प योजना के तहत, जांच करने के लिए सिद्धार्थनगर से तीन सदस्यीय टीम आयी, टीम द्वारा सबसे पहले अस्पताल के वार्डो में रखे बेडो का निरीक्षण किया गया, उसके बाद सीएचसी के कर्मचारियों की मरीजो के साथ व्यवहार कुशलता एवं मरीजों को दी जाने वाली औषधी का निरीक्षण करते हुए, उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियो के विषय मे जानकारी प्राप्त किया गया।
अस्पताल में उपस्थित मरीजो ने कायाकल्प टीम से बताया कि, यहां पर जो सरकारी सुविधाएं आती है, वह हम लोगों को दिया जाता है।
तीन सदस्यीय जांच टीम में मुख्य रूप से अनुप कुमार डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसल्टेंट के साथ अमरनाथ व अभिषेक कनौजिया मौजूद रहे।जबकि जॉच के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल, डॉक्टर बी एन यादव नेत्र विशेषज्ञ, के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments