July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चौरसिया समाज ने किया चौरसिया परिवार की मदद

आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा) महाराजगंज ब्लॉक के जमीरपुर गांव में पैसे के अभाव में चौरसिया परिवार की बच्ची शिल्पी चौरसिया पुत्री अवधेश चौरसिया की हालत काफी नाजुक हो गई थी, जो ठीक से दवा उपचार नहीं कर पा रहे थे जब इसका पता चौरसिया समाज के लोगों को लगा तो, उन लोगों ने सोमवार को जमीर पुर गांव में पहुंचकर निर्धन परिवार की मदद किया। मदद करने वालों में ओम प्रकाश चौरसिया सहजनवा ने रु 5000 की मदद किया तो वही चौरसिया समाज के अन्य लोगों ने ₹9100 की मदद करके गरीब परिवार को दवा उपचार के लिए व्यवस्था किया। चौरसिया समाज के मंडल अध्यक्ष गोरखपुर ओम प्रकाश चौरसिया ने कहा कि जरूरत पड़ने पर और भी इस पीड़ित परिवार का मदद किया जाएगा। इस मौके पर दुष्यंत चौरसिया, बालकिशन चौरसिया, दीपक चौरसिया, संजय चौरसिया, श्रीकृष्ण चौरसिया, राजेश चौरसिया, सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। चौरसिया समाज द्वारा इस मदद कार्य का क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है ।