
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विकास खंड लार के ग्राम पंचायत बनकटा अमेठिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
चौपाल में पात्र लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी कार्ड, पात्र गृहस्थी कार्ड, शौचालय निर्माण की धनराशि तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक वितरित किए गए। बच्चों को खेलकूद सामग्री भी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और सरस्वती वंदना से हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र परिवार योजनाओं से वंचित न रहे। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि पुलिस हर समस्या पर तत्परता से कार्रवाई करेगी।
कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को