
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर में बृहस्पतिवार को मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
इस अभियान के तहत महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के प्रति प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये टोल फ्री नंबर पर महिलाएं अपनी समस्या, घटना, दुर्घटना को बताएं जिससे मौके पर महिला पुलिस पहुंचकर समस्या का निस्तारण कराएंगी, जिससे महिलाओं तथा बच्चों के प्रति हो रहे अपराध पर अंकुश लग सके और सरकार की योजनाओं का भी पालन हो। इस मौके पर महिलाओं तथा बच्चों को महिला कांस्टेबल द्वारा पंपलेट बांटकर उन्हें जागरूक किया गया। इस मौके पर सीसीटीएन अब्दुर रब, महेंद्र यादव, प्रदीप मिश्रा, अजय यादव, वैभव तिवारी, विवेक यादव, कृष्ण मुरारी यादव, संजीव कुमार, कंचन पाण्डेय, शिवांगी तिवारी आदि महिला तथा पुरुष पुलिस मौजूद रही।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम