July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन महिलाओं के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को बरहज थाना क्षेत्र परसिया देवार निवासी तीन महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गुरुवार को सूचना के आधार पर 3 महिलाओ को 33 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, मिली जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी द्वारा मयफोर्स के साथ, परसिया देवार क्षेत्र में कच्ची शराब को लेकर छापेमारी की गयी जिसके तहत मौके से 33 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं में परसिया देवार नकिहवा टोला निवासी शोभा यादव पत्नी हिरन यादव व चंपा देवी पत्नी प्रेमचंद तथा चिंता देवी पत्नी गुलाबचंद हैं, जिनके विरुद्ध बरहज थाने में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।