
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा क्षेत्र नशीले पदार्थों का कारोबार बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थों के तस्कर लगातार नेपाल व भारत दोनों ओर पकड़े जा रहे हैं। फिर भी नशीले पदार्थों का कारोबारी इस धन्धे से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में थाना रुपईडीहा पुलिस ने एक तस्कर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह नेपाल से तस्करी कर 950 ग्राम चरस लेकर चोरी की बाइक से पटना कालोनी की ओर जा रहा था। पकड़ी गई चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन व मेरे नेतृत्व में बीती रात थाने की पुलिस टीम पटना कालोनी पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक संख्या यूपी 40 डब्लू 2718 हीरो स्पलेंडर प्लस से आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोक कर पुलिस टीम ने जब उसकी तलाशी लिया तो उसके कब्जे से 950 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर कीे पहचान मोहम्मद आरिफ पुत्र गुलाम अली ग्राम सोरहिया बाबागंज थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के रूप में हुई है। बाइक के कागजात के बारे में जब पुलिस टीम ने पूछा में उसने पुलिस को बताया कि इस बाइक के कागजात नहीं है यह बाइक चोरी की है। इसको वह नवाबंगज नूरी चौराहा से कुछ दिन पहले चोरी किया था। इस बाइक से यह चरस का कारोबार नेपाल से कर रहा था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मु0अ0स0 0125/2023 धारा 420,411 भादवि व 8/20 एन0डी0 पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम मे उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह, हे0का0 विजय शंकर सिंह, का0 लक्ष्मण गोड, का0 दीपचन्द्र विश्वकर्मा शामिल रहे।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय