सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसोटार के मोहम्मदपुर में शुक्रवार को लक्ष्मीजी की मूर्ति विसर्जन के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। डीजे बजाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों की पहचान 21 वर्षीय प्रदीप कुमार, 26 वर्षीय प्रदीप राम, 18 वर्षीय आदित्य चौधरी पुत्र संतोष चौधरी, 33 वर्षीय जितेंद्र चौधरी, 16 वर्षीय प्रतीक चौधरी पुत्र शैलेश चौधरी तथा 32 वर्षीय सुमन चौधरी (पत्नी शैलेश प्रसाद) के रूप में हुई है। चिकित्सकों के अनुसार, इनमें से दो युवकों को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों के अनुसार, विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ युवक नशे में झूमते हुए डीजे पर गाने बजाने को लेकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और भगदड़ मच गई। मौके पर महिलाओं और बच्चों में अफरातफरी फैल गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही पुराना विवाद और आपसी रंजिश चली आ रही थी, जो इस मौके पर फिर से भड़क गई। इसी रंजिश के चलते मामूली कहासुनी ने गंभीर संघर्ष का रूप ले लिया। सूचना मिलते ही सिकंदरपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह एवं क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था कायम है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।”
गांव में फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तत्परता से माहौल धीरे-धीरे सामान्य होता दिख रहा है।
सिसोटार ग्राम सभा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, आधा दर्जन लोग घायल
RELATED ARTICLES
