Saturday, December 27, 2025
HomeNewsbeatमतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मतदान केन्द्रों में हुआ परिवर्तन

मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मतदान केन्द्रों में हुआ परिवर्तन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया की मतदाताओं की सुविधा की दृष्टि से चार बूथों के मतदान केंद्र स्थल में परिवर्तन किया गया है।

उन्होंने बताया कि रुद्रपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 16 नशहरा में मतदान केंद्र दुग्धेश्वरनाथ इंटर कॉलेज रुद्रपुर स्थित बूथ संख्या 36 एवं 37 दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के स्थान पर अब राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में बूथ संख्या 36 एवं 37 स्थापित किया गया है। बूथ संख्या 36 पर 839 तथा बूथ संख्या 37 पर 947 मतदाता हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूरी तथा दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सुविधा की दृष्टि से मतदान केंद्र परिवर्तित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत तरकुलवा के वार्ड संख्या 10 सरोजनी नगर में मतदान केंद्र संख्या 4 जूनियर हाई स्कूल कनकपुरा में बूथ संख्या 17 स्थापित किया गया था। किंतु अत्यधिक दूरी होने के कारण अब प्राथमिक विद्यालय मठिया खरीद में बूथ संख्या 17 के 1102 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

देवरिया नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 15 सोंदा में मतदान केंद्र संख्या 32 प्राथमिक पा0 परसिया भंडारी के बूथ संख्या 87 में भी स्थान परिवर्तन किया गया है। उक्त बूथ के 972 मतदाता अब प्राथमिक विद्यालय तिलई, बेलवा में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

नगर पालिका परिषद देवरिया के वार्ड संख्या 9 पिडरा में मतदान केंद्र संख्या 18 प्राथमिक पा0 धनौती खुर्द के बूथ संख्या 48 के 941 मतदाता अब मतदान केंद्र संख्या 18 क प्राथमिक विद्यालय गोबराई खास में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपर्युक्त मतदान केंद्रों से बूथों के परिवर्तन के संबंध में राजनीतिक दलों से सहमति प्राप्त की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों को वोटर फ्रेंडली एवं मतदाताओं के लिए अधिक सुविधाजनक बनाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments