Wednesday, October 15, 2025
HomeHealthजन्मतिथि बदलकर बढ़ाई नौकरी, एसीएमओ पर मुकदमा

जन्मतिथि बदलकर बढ़ाई नौकरी, एसीएमओ पर मुकदमा

चार साल तक अतिरिक्त सेवा, विभागीय जांच में हुआ खुलासा

रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के स्वास्थ्य विभाग में तैनात रहे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. दशरथ यादव पर जन्मतिथि में हेरफेर कर अतिरिक्त नौकरी करने का मामला दर्ज हुआ है। शहर कोतवाली में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अंबेडकर नगर निवासी डॉ. यादव ने अभिलेखों में अपनी जन्मतिथि 1 नवंबर 1963 दर्ज कराई, जबकि वास्तविक तिथि 1 नवंबर 1959 है। इस हेरफेर से उन्होंने चार साल तक अतिरिक्त सेवा की और लाभ उठाया।
विभागीय जांच में मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीनचन्द्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की। एएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन एसीएमओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।
एएसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि सीएमओ की संस्तुति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments