कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मध्यस्थता व्यवस्था सुदृढ़ बनाए जाने व न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकार के वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, कुशीनगर स्थान पडरौना में संचालित मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थ का एक पैनल तैयार/चयन करने हेतु इच्छुक व्यक्ति/अधिवक्ता/सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31.10.22 नियत की गई थी।
उक्त के क्रम में दिनाँक 30.10.22 को रविवार व आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 31.10.22 को स्थानीय अवकाश होने के कारण माननीय जिला जज/अध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करते हुए अंतिम तिथि दिनाँक 02.11.22 नियत की गई है।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन