July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चन्द्रशेखर जी के विचार आज भी प्रासंगिक : जलशक्ति मंत्री

लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण-पत्र एवं सहायता उपकरण

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।जलशक्ति मंत्री ने कहा कि चन्द्रशेखर जी का जीवन संघर्ष, विचार और सिद्धांतों से परिपूर्ण था। वे केवल पद नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जाने जाते थे। आपातकाल में भी उन्होंने निर्भीकता से आवाज उठाई और पद यात्रा कर जनता से संवाद किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उनके जीवन और संघर्षों को याद करते हुए कहा कि वे निरंकुशता के विरोधी और लोकतांत्रिक राजनीति के प्रतीक थे। उन्होंने जानकारी दी कि बैरिया क्षेत्र में कटानरोधी कार्यों हेतु 40 करोड़ और बलिया के लिए 52 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम में समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, युवा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं सहायता वितरित किए गए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 20 लाभार्थियों को 5-5 लाख रुपये के प्रतीकात्मक चेक भी दिए गए। साथ ही 25 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण व ट्राईसाइकिल दी गई। इस अवसर पर सीडीओ ओजस्वी राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, चेयरमैन संत कुमार गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।