Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद

नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन प्रो. दीपेन्द्र प्रसाद ने गणित एवं सांख्यिकी विभाग के शोध, स्नातकोत्तर एवं स्नातक के विद्यार्थियों से रूबरू हुए और गणित विषय के नए आयामों एवं उनके अनुप्रयोगों पर विस्तृत चर्चा की तथा गणित विषय में मिलने वाली विभिन्न फेलोशिप के बारे में अवगत कराया। प्रो. दीपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय का गणित विभाग भारत के ख्यातिलब्ध विभागों में से एक है। यहां पर अनेकों प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की एक लंबी परंपरा रही है। साथ ही प्रो. प्रसाद ने विभागीय सुविधाओं का अवलोकन करते हुए पुस्तकालय की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों से गणित के विकास में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी प्रो. प्रसाद जैसे ख्यातिलब्ध विद्वान को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. विजय शंकर वर्मा सहित विभाग के सभी शिक्षकगण, अंतर्राष्ट्रीय शोध छात्र जनता राउत, डॉ हर्षिता कौशिक एवं गणित के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments