
बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
नवागत मंडलायुक्त अनिल ढींगरा से चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने मुलाकात कर नगर पंचायत के विकास कार्यों व मुक्तिपथ की चर्चा की। इस दौरान मंडलायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी ली।
सोमवार को मंडलायुक्त आवास पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा से मुलाकात कर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने नगर पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों के संचालन की चर्चा के साथ ही, नगर पंचायत स्थित मुक्तिपथ के बारे में भी जानकारी दिया। उमर ने मंडलायुक्त से नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए, गार्बेज ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाने को लेकर भी समय मांगा, जिसपर मंडलायुक्त ने जल्द नगर आगमन का आश्वासन दिया। साथ ही उमर ने श्रावण मास के दौरान घाटों पर लगने वाली भीड़ व अंतिम सोमवार को हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा का भी निवेदन किया। इस दौरान भाजपा नेता अरविंद सिंह, आशीष सिंह भी मौजूद रहे।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को