
बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)
उपनगर के मुक्तिपथ नगर स्थित कान्हा मैरेज हाल का चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने फीता कांटकर उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा नगर अब प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहा है। नगर क्षेत्र में दर्जनों मैरेज हाल होने के बाद अब भी मैरेज हाल की कमी पड़ रही थी, ऐसे में कान्हा मैरेज हाल का शुभारंभ लोगों को सहूलियत प्रदान करेगा। इस दौरान संचालक गुड्डू यादव, सभासद प्रतिनिधि रामदास मद्धेशिया, अभिषेक श्रीवास्तव, दिनेश निगम, आरके तिवारी, करण भारती, हिमांशु गौंड, पारसनाथ सोनकर, विकास गौंड, उमेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम