Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचेयरमैन प्रतिनिधि ने गौ पालन के लिये सौपी गायें

चेयरमैन प्रतिनिधि ने गौ पालन के लिये सौपी गायें

बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेश की योगी सरकार की गौपालन को बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने बड़हलगंज स्थित कान्हा गौशाला से 06 गौवंश दो लाभार्थियों को सौपा।
शुक्रवार को पशु चिकित्सा पशु अधिकारी विवेक कुमार,
पशुधन प्रसार अधिकारी कामेश्वर सिंह की मौजूदगी में अहिरौली निवासी संजू देवी पत्नी सुरेन्द्र यादव को चार और रामनगर डुमरी निवासी संजू यादव पत्नी सत्यनारायण यादव को दो गौवंश सौपा।
पशुधन प्रसार अधिकारी कामेश्वर सिंह ने बताया कि गौपालन को बढ़ावा देने की नीति के तहत प्रत्येक गौपालक को सरकार 50 रूपये प्रत्येक पशु के भरण पोषण का खर्च प्रदान करेगी। प्रत्येक माह इन पशुओं का पशु विभाग द्वारा निरीक्षण भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसम्बर से पशुओं की गंभीर बीमारी खुरपका व मुंहपका से बचाव के लिये जन जागरण और टीकाकरण अभियान भी समूचे जिले में चलाया जायेगा। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया की योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है, पशुपालन को बढ़ावा इस प्रयास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि सरकार प्रत्येक पशु पर गौपालक को 04 प्रतिशत के मामूली ब्याज पर 75 हजार का ऋण दे रही है, जिससे किसान अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सके। मामूली शुल्क पर पशुओं के बीमा की योजना भी चल रही है, जिसका लाभ उठा कर किसान आकस्मिक आपदा से बचे रह सकते है।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाउपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्त, जनसेवा संस्था के महामंत्री सन्तोष जायसवाल, सुरेश उमर, पवन यादव समेत नगर पंचायत के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments