
सभासद अभय साहू ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के नगर पंचायत चौरी चौरा के वार्ड नं 10 के सभासद अभय साहू ने गोरखपुर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि नगर पंचायत चौरी चौरा के अध्यक्ष सनी जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियंता आदि के मिली भगत से बड़े पैमाने पर कई जगहों पर निजी प्लाटों पर सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य शासनादेश के विपरीत एवं अवैधानिक तरीके से नगर पंचायत कोष से करने का कार्य किया जा रहा है। जबकि नगर पंचायत की बहुत सी सार्वजनिक सड़क एवं नालियां ऐसी हैं जिनका निर्माण कार्य होना जनहित में अति आवश्यक है लेकिन अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा अपने निजी फायदे के लिए नगर पंचायत के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है।