Tuesday, October 14, 2025
HomeSportsचैनपुर ने रोचक मुकाबले में पिपरा दुर्गा नगर से क्रिकेट मैच जीता

चैनपुर ने रोचक मुकाबले में पिपरा दुर्गा नगर से क्रिकेट मैच जीता

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के विकास खण्ड गैंसड़ी अंतर्गत मनरेगा योजना से बने सिसई सेमरी के खेल मैदान में शुक्रवार को सीसीसी क्रिकेट क्लब चैनपुर तथा विकास क्रिकेट क्लब पिपरा दुर्गा नगर की टीम का मुकाबला हुआ। क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का शुभारंभ तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज, चमन तिवारी, प्रधान इंद्रजीत साहू, हाफिज वहीद, चौधरी ऑटो मोबाइल मैनेजर रियाज अहमद ने किया।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों से आए हुए अतिथियों ने उनका परिचय जाना व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पिपरा दुर्गानगर की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
चैनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 108 रन का लक्ष्य विकास क्रिकेट क्लब पिपरा दुर्गा नगर को दिया। जिसके सापेक्ष विकास क्रिकेट क्लब पिपरा दुर्गा नगर ने 10 ओवर में 50 रन की पारी ही खेल पाई। सभी खिलाड़ी ऑल आउट हो गए। चैनपुर की टीम ने 50 रनों की बढ़त से मैच को जीत लिया। खेल समाप्ति के बाद दोनों टीमों के कप्तान शाहिद और विकास मिश्रा सहित सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया व सभी को धन्यवाद दिया।
क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक सलमान खान, शाहिद व जुबैद ने बताया कि कल का मैच काफी रोमांचक रहेगा। जिसमें कृष्णानगर नेपाल की टीम जरवा कोयलाबास की टीम से महा मुकाबला करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments