मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )

खबर उत्तर प्रदेश के मऊ  जनपद की है जहां सुबह-सुबह टहलने निकली महिला के सोने की चैन नगर क्षेत्र के हिंदी भवन के पास से दो स्नेचर ले उड़े । महिला कुछ समझ पाती तब तक दोनों स्नेचर सोने की चेन लेकर फरार हो चुके थे । बदहवास महिला घर आकर अपने बेटे को पूरी जानकारी दी । महिला का बेटा और महिला दुबारा उसी स्थान पर जाकर चैन स्नैचरों को ढूंढते हैं तबतक दोनों चैनस्नेचर भाग चुके होते हैं । 

 बताते चलेगी नगर के निजामुद्दीनपुरा मोहल्ले की रहने वाली मीना द्विवेदी सुबह-सुबह टहलने के लिए निकली हुई थी जैसे ही मीना द्विवेदी नगर के हिंदी भवन पर पहुंची तो दो चैन स्नेचर पीछे से आकर मीना द्विवेदी के गले की सोने की चैन लेकर भाग निकले । घटना के सूचना मीना द्विवेदी ने पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है । महिला की सोने की चेन की कुल कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है ।

You missed