
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास गोस्वामी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में सर्वाइकल कैंसर विषयक एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0 चौधरी ने करते हुए बताया कि सर्वाइकल कैंसर के लिए संभावित मरीजों का चिकित्सा परीक्षण, स्क्रीनिंग, पैप स्मीपर के साथ दवा, इलाज परामर्श की सभी सुविधा जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर हैl जो गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में होता हैl गर्भाशय का निचला हिस्सा जो योनि से जुड़ता है। यह आमतौर पर मानव पैपिलोमावायरस (एचपीवी) के लंबे समय तक संक्रमण के कारण होता है, जो यौन संचारित संक्रमण है। हालाँकि, यह भी एक प्रकार का कैंसर है जिसे अत्यधिक रोका जा सकता है। आप नियमित स्क्रीनिंग टेस्ट और एचपीवी संक्रमण से बचाव करने वाला टीका प्राप्त करके सर्वाइकल कैंसर के विकास के अपने जोखिम को बहुत कम कर सकते हैं। यदि प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाए, तो इस घातक कैंसर से बचने की संभावना अधिक होती है। धूम्रपान छोड़ने, नियमित रूप से व्यायाम, सुरक्षित यौन संबंध, नियमित पैप स्मीयर या स्क्रीनिंग, आहार परिवर्तन इत्यादि के जरिए इस कैंसर से बचाव किया जा सकता है।
इस अवसर पर अधीक्षक डा0 महेश प्रसाद, डा0 संतोष त्रिपाठी, डा0 सुनील कुमार, डा0 शशि सिंह, प्राधिकरण से जय शंकर, पराविधिक स्वयं सेवक शैलेंद्र, मुलायम सिंह समेत महिला विभाग के चिकित्सकगण, महिला स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकत्री आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस