Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत किसानों को प्रमाणपत्र व कृषि...

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत किसानों को प्रमाणपत्र व कृषि यंत्र वितरित, सांसद विजय कुमार दूबे बोले— कृषि यंत्रीकरण से बढ़ेगी किसानों की आय

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से शुरू की गई प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत शनिवार को कुशीनगर जनपद में कृषि विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान किसानों को प्रमाणपत्र और कृषि यंत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने किसानों को सम्मानित करते हुए कहा कि “कृषि यंत्रीकरण ही किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण की कुंजी है। सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान आधुनिक तकनीक और मशीनों से जुड़कर अपनी आय को दोगुना करे।”

कृषि यंत्र और प्रमाणपत्र का वितरण

सांसद दूबे ने पशुपालन विभाग के तहत जिले की 23 उत्कृष्ट मैत्रियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए और 9 नई मैत्रियों को कृत्रिम गर्भाधान यंत्र दिए।
इसके साथ ही “मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकनाइजेशन” योजना के तहत बकराखुर्द के किसान लल्लन सिंह को चारा काटने की मशीन प्रदान की गई।

किसानों को मिले मिनी किट और बीज

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत दलहन फसलों (चना, मटर, मसूर) को बढ़ावा देने के लिए जिले के राजकीय बीज भंडारों पर बीजों का वितरण किया जा रहा है।
किसानों को नि:शुल्क मिनी किट भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इच्छुक किसान बीज भंडारों पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।

सांसद विजय कुमार दूबे का संबोधन

सांसद दूबे ने कहा,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। नई योजनाओं से किसान अब सिर्फ उपज ही नहीं, बल्कि तकनीक और प्रशिक्षण से भी जुड़ रहे हैं। यह पहल किसानों की आय में बढ़ोतरी के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी मजबूत करेगी।”

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और किसान

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. रवींद्र प्रसाद, उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments