
लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित नेहरू युवा केन्द्र (मेरा युवा भारत) देवरिया, द्वारा प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को लार ब्लॉक के ब्लॉक सभागार में किया गया। बताते चलें कि विगत दो माह पूर्व नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा प्रमोशन ऑफ फिट इंडिया फिटनेस क्लब के अंतर्गत दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मठ लार में किया गया था, जिसमे लार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आएं हुए युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में आयोजित खेल गीतिविधि में प्रतिभाग किया। प्रमाण पत्र वितरण लार ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ बब्लू व एडीओ समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ बब्लू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक जीवंत खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों के लिए एक सहायक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए विभाग का समर्पण पूरे समारोह में स्पष्ट रूप से देखने को मिला। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करना है। इस अवसर पर परासी चकलाल के ग्राम प्रधान मनु गुप्ता, ओमप्रकाश मिश्रा, राम अशीष प्रसाद, चंदन, मोहम्मद उमैर सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी० लार), पंकज कुमार सिंह, श्रीराम, सत्यप्रकाश सहित अनेक कर्मचारीयों की उपस्थिति रही।
More Stories
सीडीओ का पद भार ग्रहण किये शाश्वत त्रिपुरारी
‘जिहाद में हमारा पैसा’, बंद करो कश्मीर घूमने जाना राजा भैया द्वारा टूरिज्म बॉयकॉट की अपील
पहलगाम में शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि