March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगरपालिका परिषद को स्वच्छता के लिए प्रदान किया गया प्रमाण पत्र

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार को नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर में दिन और रात में सफाई कार्य एवं कूड़ा उठाने का कार्य किया जाता है। नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के द्वारा नगर की अच्छी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के कारण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जी एफ सी वन स्टार का प्रमाण पत्र ज्वाइंट सेक्रेटरी एण्ड मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा, नगर पालिका को प्रदान किया गया है। तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गौरा बरहज को सूखा एवं गीला कूड़ा उठाने के लिए 04 टीपर वाहन शासन द्वारा प्राप्त कराई गई है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि संचारी रोगों से नगर को मुक्त रखे के लिए नगरपालिका हर तरह से मुस्तैद हैं।