कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l उप जिलाधिकारी सीएल सोनकर के साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी की उपस्थिति में, शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर सीएल सोनकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है, जो सरकारी सेवा में आया है उसकी एक दिन सेवानिवृत्ति होनी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जो सेवा का दायित्व मिला है, उसका निर्वहन सत्य निष्ठा से पूर्ण करें एवं मेहनत व लगन के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें, सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि, मन को स्वच्छ रखें,शुद्ध रखें,अपनी इम्यूनिटी को दिमागी रुप से बढ़ाएं व अपने लिए, अपनी जीवन के लिए समय निकाले, देशाटन करें, हम जैसी सोच अपने लिए रखते हैं, वैसे ही सोच दूसरे के लिए भी रखें।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हम सभी के सहयोग हेतु ततपर रहते हैं कहीं कोई दिक्कत या मेरे सहयोग की आवश्यकता हो तो कदापि पीछे नही हटेंगे।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने कहां की बड़ा तकदीर/ भाग्यशाली वाला व्यक्ति वही है, जो बिना कठिनाइयों की अपनी यात्रा पूरी कर ले उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए, आवश्यकता पड़ने पर सहयोग का आश्वासन दिया गया।शनिवार को सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारी वरिष्ठ सहायक, विनोद कुमार पाण्डेय, जीत बहादुर सिंह, एवं निर्मला पाण्डेय रहे। विदाई समारोह के अवसर पर सेवा निवृत्त कर्मचारियों को माला पहना कर तथा अंग वस्त्र सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित कीया गया।
कर्मचारियों के विदाई समारोह में एओ कलक्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, एवं राकेश कुमार गौतम द्वारा भी सभा का सम्बोधन कर सेवानिवृत्ति कर्मचारियों शुभकामनाओं सहित बेहतर भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
भाजपा पदाधिकारियो का सम्मान समारोह के बाद मलिन बस्तियों में जुटने की मिली जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक किया निरीक्षण
बड़ी घटना को दावत दे रहा बरवां राजा नहर पर बना पुलिया