नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सरकार ने पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों (PSGICs), नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कर्मचारियों व पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस फैसले का उद्देश्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना और वित्तीय क्षेत्र में पेंशनभोगियों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना है। इस निर्णय से कुल 46,322 कर्मचारी, 23,570 पेंशनर्स और 23,260 फैमिली पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा।
PSGIC कर्मचारियों को बड़ा फायदा
PSGIC कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से लागू होगा। इससे कुल वेतन बिल में 12.41 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जिसमें बेसिक पे और महंगाई भत्ते में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल है। इस फैसले से 43,247 PSGIC कर्मचारियों को लाभ होगा।
इसके साथ ही 1 अप्रैल 2010 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए NPS योगदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। फैमिली पेंशन को भी 30 प्रतिशत की समान दर पर संशोधित किया गया है।
ये भी पढ़ें – 60 वर्ष पर 3000 रुपये मासिक पेंशन, पंजीकरण अभियान शुरू
NABARD कर्मचारियों का वेतन संशोधन
NABARD के ग्रुप A, B और C कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह संशोधन 1 नवंबर 2022 से लागू होगा। इससे करीब 3,800 कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
RBI पेंशनर्स को राहत
RBI के रिटायर्ड कर्मचारियों और फैमिली पेंशनर्स की पेंशन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। यह बढ़ोतरी 1 नवंबर 2022 से लागू होगी, जिससे कुल 30,769 लोगों को लाभ होगा।
सरकार के इस फैसले से वित्तीय क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/search/label/10th%2012th%20pass%20govt%20job?m=1
