Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedसमारोह पूर्वक मनी महाराजा हेमचंद्र की जयंती

समारोह पूर्वक मनी महाराजा हेमचंद्र की जयंती

देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)रौनियार समाज के तत्वाधान में रविवार को नगर पालिका स्थित सभागार में महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य जयंती व विजय दिवस समारोह मनाया गया।शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता चिरंजीव चौरसिया व विशिष्ट अतिथि नगरपालिकाध्यक्ष अलका सिंह ने विक्रमादित्य के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता चिरंजीव चौरसिया ने रौनियार समाज को अपनी हिस्सेदारी पाने को नाम के साथ रौनियार टाईटल लगाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सिंह ने समाज के लोगों के कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ रौनियार ने कहा कि रौनियार समाज को भाजपा में राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए। हम स्टेट में ओबीसी में हैं। केंद्र में भी हमें ओबीसी का आरक्षण मिलना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संगठन के कुशीनगर जिलाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता ने कहा कि जब तक हम संख्या बल नहीं दिखाएंगे तब तक कोई सम्मान नहीं मिलेगा। हमें एकजुट होने की जरूरत है। इस दौरान समाज के वरिष्ठ लोगों को संगठन की तरफ से साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक के अंत में समाज का एक बड़े सम्मेलन कराने को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, राजद नेता शिव कुमार रौनियार, हरिश्चंद्र गुप्त, बैजनाथ प्रसाद गुप्त, दुर्गा प्रसाद गुप्त, पुरुषोत्तम रौनियार, शक्ति कुमार, सुरेश प्रसाद रौनियार, दिलीप कुमार रौनियार, संजय कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments