रुद्रपुर/(राष्ट्र की परम्परा)। 17 सितंबर शनिवार को आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्सोल्लास पूर्वक मनाई गई। रुद्रपुर के श्री दूग्धेश्वर नाथ परिक्षेत्र स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर एवं भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर नाथ बाबा में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भंडारे का आयोजन कर आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूजन अर्चन यज्ञ करके मनाया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। भोजपुरी लोकगीत गायक पवन विश्वकर्मा वह उनके साथियों ने विश्वकर्मा भगवान का भजन गाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान क्षेत्रीय सांसद कमलेश पासवान ने काठी भगवान विश्वकर्मा पूरे विश्व में पूजे जाते हैं। क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग विश्वकर्मा पूजा हर साल बड़े धूमधाम से मनाते हैं इसके अलावा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी जन्मदिन है। इस अवसर पर रुद्रपुर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य त्रिगुणायक विश्वकर्मा, पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र मद्धेशिया, महेश वर्मा, पूर्व चेयरमैन छट्ठे लाल निगम आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भगवान विश्वकर्मा की महिमा को बताया। कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर संरक्षक जोधन विश्वकर्मा, रामनाथ विश्वकर्मा, चंद्रिका विश्वकर्मा, कपिल देव विश्वकर्मा, रुद्रदेव विश्वकर्मा, अध्यक्ष शिवानंद विश्वकर्मा, महामंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा, अभय शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, शैलेश शर्मा, राममिलन शर्मा, विवेकानंद शर्मा, नीरज विश्वकर्मा, श्रीनिवास विश्वकर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा आदि विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि