गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l आल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जिला इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने के ऐलान पर हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समाज के लोगों ने जिला अध्यक्ष जेपी नंद के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर पटाखे फोड़कर, एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बांटा। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को कोटिशः बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया है। जिला अध्यक्ष जेपी नंद ने कहा कि समाजवाद के सच्चे प्रणेता,महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गुदड़ी के लाल, वंचितों, शोषितों, अति पिछड़ों के मसीहा, सामाजिक न्याय के प्रतिमूर्ति थे। बिहार में सर्व समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक उत्थान के लिए कर्पूरी ठाकुर ने कार्य किया। इसीलिए उन्हें जननायक व जननेता कहा गया है। कर्पूरी ठाकुर बेदाग छवि वाले नेता रहे। उनकी ईमानदारी, सादगी का कोई जवाब नहीं है। कर्पूरी जी जैसा न तो कोई नेता हुआ और न होगा।
कार्यक्रम के इस अवसर पर रवि नंद, बचऊ नंद, रामकरन, रामाश्रय, रामानंद, शिवनाथ, गब्बर शर्मा, रिषी शर्मा, अरविंद शर्मा, प्रेम नारायण नंद, श्रीभागवत नंद, देवेन्द्र शर्मा, बैजनाथ शर्मा, उमेश शर्मा, विकास शर्मा, नकछेद नंद, संगम शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर