
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को पटेल नगर स्थित रविदास मंदिर परिसर में संत शिरोमणि रविदास जी की मनाई गई जयंती।
बताते चले कि नगरपालिका परिषद के वार्ड पटेल नगर में स्थित रविदास मंदिर के प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 667 जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया।इस समारोह की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व विशिष्ट अतिथि बरहज उपजिलाधिकारी अवधेश निगम , सीओ बरहज, अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप व भाजपा नेता श्यामसुंदर जायसवाल रहे। मुख्य अतिथि श्वेता जायसवाल ने सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त की।इसी क्रम में विशिष्ट अतिथियो ने रविदास जी के प्रतिमा पर पुष्पर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में समानित लोग उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में श्वेता जायसवाल ने सन्त शिरोमणि रविदास जी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सन्त व महात्माओं का देश हैं। गुरु रविदास जी ने विश्व पटल पर समाज को एक नई रौशनी से प्रकाशित किया,
आज उनके आदर्शों को आत्मसात करके ही समाज मे समरसता ला सकते हैं।सभा को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अवधेश निगम ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला,उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी ने समाज के लोगो को एक नई दिशा प्रदान की, मेरा परम् सौभाग्य है कि इस पावन अवसर सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर गुरु जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।वे समाज से बुराई को समाप्त करने वाले महानायक थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभुदयाल भारती ने किया जबकि सफल संचालन डॉ अमित शर्मा ने किया। इस पावन अवसर पर शक्ति रसोई की महिलाओं द्वारा 500 लोगो के लिए भोजन बनाकर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।इस दौरानथाना प्रभारी राहुल सिंह, अमित जायसवाल, अमर सिंह,उमाशंकर, राम सकल, उदयभान, मुखलाल निगम,डॉ चंद्रभान निषाद,सहित सैकड़ों की संख्या में सम्मानित जन उपस्थित रहे।