
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। होली और रमजान के अवसर पर अमन और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष शोऐब अहमद नदवी ने हिन्दू और मुस्लिम समाज से मिलजुलकर व आपसी सद्भाव और भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने पर बल दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन मान्यता रही है कि आपस में सभी लोग मिलजुल के एक दूसरे के त्योहार में शरीक होते रहे हैं। यही गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है। उन्होंने सभी जनपद वासियों सहित सभी को होली व रमजान की शुभकामनाएं दी है।
More Stories
होली तथा जुमे के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने दिलाया सुरक्षा का एहसास
जिले के एक ही गांव 10 युवाओं को मिली पुलिस की वर्दी
आँगन-आँगन रंग हो