पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर रविवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने राज्य में चुनावी व्यवस्थाओं की समीक्षा रिपोर्ट साझा की। उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है।
ज्ञानेश कुमार ने इस अवसर पर BLOs (बूथ लेवल ऑफिसर्स) की सराहना करते हुए उन्हें “लोकतंत्र की रीढ़” बताया। उन्होंने कहा कि “बिहार के 90,217 BLOs ने जिस समर्पण से मतदाता सूची को अपडेट किया है, वह देशभर के लिए मिसाल है।”
भोजपुरी और मैथिली में मतदाताओं को दिया संदेश
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CEC ज्ञानेश कुमार ने बिहार की बहुभाषिक संस्कृति को सम्मान देते हुए भोजपुरी में मतदाताओं का अभिनंदन किया—
“सभी के कोटि-कोटि आभार जतावत बानी।”
इसके बाद उन्होंने मैथिली में भी कहा—
“सभी का अभिवादन करै छी।”
इस पहल ने चुनावी माहौल को मानवीय स्पर्श दिया और बिहार की जनता से जुड़ाव दर्शाया।
100 प्रतिशत वेबकास्टिंग: पारदर्शिता का नया अध्याय
CEC ने घोषणा की कि बिहार देश का पहला राज्य होगा जहाँ सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की जाएगी।
इससे चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। मतदाता सूची में सीरियल नंबर बड़े फॉन्ट में और उम्मीदवारों के रंगीन फोटो होंगे ताकि पहचान में कोई भ्रम न रहे।
लोकतंत्र का उत्सव, छठ जैसी आस्था से मनाएं
ज्ञानेश कुमार ने जनता से अपील की—
“जिस तरह बिहारवासी छठ पूजा पूरे उत्साह और श्रद्धा से मनाते हैं, उसी भावना से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें। अपन भागीदारी निभाई, वोट के पक्का करी।”
उनका यह संदेश पूरे राज्य में लोकतांत्रिक जागरूकता का प्रतीक बन गया।
चुनावी तैयारियां अंतिम चरण में
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। उससे पहले सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
आयोग ने पहले ही राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली है।
CEC ने कहा कि डीएम, एसपी, मुख्य सचिव, डीजीपी, सीआरपीएफ और अन्य नोडल अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठकें हो चुकी हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हों।
इसे पढ़ें –“सीतामढ़ी में जलप्रलय: सोनबरसा- सुरसंड बने टापू, चार फीट पानी में डूबा हनुमान चौक”
इसे पढ़ें –भारी बारिश से खनुआ नदी पुल के पास सड़क क्षतिग्रस्त, आवागमन में बाधा