पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर, उपद्रवियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी त्यौहारों दीपावली, लक्ष्मी पूजा, मूर्ति विसर्जन तथा डाला छठ आदि के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने, सड़क पर पटाखे छोड़ने पर नियंत्रण लगाने, डाला छठ के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने,बंधे की सड़क के मरम्मत करने,नदी के किनारे गड्ढों को ठीक कराने, शइदी रोड को ठीक करने,तेज डीजे पर रोक लगाने, खराब स्ट्रीट लाइट एवं तिरंगा लाइट को ठीक करने,खाद्य पदार्थों के सैंपलिंग के नाम पर दुकानदारों को बिना वजह परेशान न करने,पटाखे की अवैध भंडारण पर नजर रखने सहित कई अन्य बातें समिति के समक्ष रखी। इन सदस्यों में प्रमुख रूप से वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी, भरत लाल राही, संजय वर्मा,दिनेश लाल भारती, उमा शंकर ओमर, पंकज उपाध्याय एवं फैजल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने पिछले त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में शांति समिति के सदस्यों को सहयोग हेतु धन्यवाद देने के साथ ही साथ आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं भी दी।उन्होंने कहा कि त्योहार आस्था एवं उल्लास से मनाये तथा समितियां द्वारा किए जा रहे कार्यों में लीडरशिप अवश्य दिखाएं। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इसके अलावा उन्होंने दीपावली के दौरान स्वास्थ्य एवं फायर ब्रिगेड की टीम को एक्टिव मोड में रहने, विद्युत आपूर्ति अनवरत बनाए रखने, मूर्ति विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों की तैनाती करने, डाला छठ के अवसर पर सभी घाट स्थलों की साफ सफाई, घाटों पर महिला चेंज रूम, डस्टबिन रखवाने सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्व में ही कर लेने के निर्देश दिए। समिति को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक इलमारन ने कहा कि पिछले त्यौहार सफलता से संपन्न हुए इनमें समिति के सहयोगों सदस्यों का सहयोग रहा है। आगे भी सहयोग मिलेगा ऐसी उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों में विघ्न डालने वाले लोगों पर खड़ी नजर रहेगी तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा डीजे पर भी कड़ी नजर रहेगी जिसको लेकर पूर्व में कार्रवाई की गई है आवश्यक होने पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने व्यापार मंडल के सदस्यों से आग्रह भी किया कि पटाखों के संबंध में जारी शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन कराए।इसके अलावा दुकानदारों द्वारा सड़कों का अतिक्रमण कर दुकान बढ़ाने एवं ट्रैफिक में व्यवधान न हो इसके लिए भी सहयोग करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने भी शांति समिति के बैठक के दौरान अपने विचार रखे एवं त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सहयोग की बात कही। बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।