
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) आगामी ईद उल फितर का त्योहार और निकाय चुनाव के मद्देनजर जरवल पुलिस चौकी के प्रांगण में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिस के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड राजेश कुमार सिंह रहे। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हम सभी को आदर्श आचार संहिता को देखते हुए ईद उल फितर और ईद की नमाज को अदा करनी है, तथा चुनाव भी बिना किसी मनभेद के संपन्न कराना है । आपस में मतभेद तो हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं होनी चाहिए जिस पर उन्होंने जोर दिया ।साथ ही थाना प्रभारी जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने भी कहा ईद उल फितर का त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द का होता है जिसे हम सभी लोग प्रेम से मनाना चाहिए ऐसा कोई कार्य न करें कि किसी की भावना को ठेस पहुंचे और आगामी निकाय चुनाव भी शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना है बैठक को लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता पूर्व चेयरमैन सैयद जाफर मेहंदी व कारी शकील ने भी संबोधित किया बैठक में निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद ,सदन अहमद, उत्तम कुमार वर्मा संतोष कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी अवधेश कुमार द्विवेदी , अशोक कुमार सोनी सहित सभी पुलिसकर्मी महानगर के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस