
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के योजनाओं की गूगल के माध्यम से समीक्षा की गयी, जिसमें अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसमें पम्प हाऊस 160 नग, शिरोपरि जलाशय 180 नग का कार्य प्रगति पर है, 1370.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है । मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा 196 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसमें पम्प हाऊस 107 नग, शिरोपरि जलाशय 74 नग का कार्य प्रगति पर है, 1156.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है । फर्मों को निर्देशित कियाl
कुछ फर्मों द्वारा धीमी गति से कार्य कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रगति बढ़ाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य कराने के निर्देश दिये गये। कार्य स्थल पर पाइप लाइन बिछाने के दौरान समयान्तर्गत रोड कटिंग के पुर्नस्थापन का कार्य नहीं किये जाने एवं रोड की ट्रेंच को समयान्तर्गत नहीं भरे जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों फर्मों को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार की अतिमहत्वाकाक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत समस्त निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता कराने एवं कार्य स्थल पर लेबर व अन्य स्टाफ हेतु शत प्रतिशत मानव सुरक्षा उपकरण प्रयोग करते हुए कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति होने के कारण तीनों फर्मों को अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा चेतावनी देते हुए नोटिस देने के निर्देश दिये गये।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र