December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत हो रहे कार्यों का एपीओ व बीडीओ के साथ समीक्षा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा विकास भवन के गांधी सभागार में मनरेगा योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओ पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि मानव दिवस सृजन मे आज तक के लक्ष्य 1805559 के सापेक्ष अब तक 2430325 मानव दिवस का सृजन किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 134.60 प्रतिशत है। विकास खण्ड बरहज एवं देवरिया सदर द्वारा तक के लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति नहीं किये जाने पर सीडीओ द्वारा सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का मानदेय प्रगति नही किये जाने के कारण अवरूद्ध करने के निर्देश दिये गये एवं विकास खण्ड पथरदेवा, लार, सलेमपुर एवं गौरीबाजार द्वारा माह के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नही पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि माह के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति किये जाने हेतु रोजगार की मांग करने वाले शतप्रतिशत परिवार को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
समस्त सक्रिय जॉबकार्ड धारकों को आधार बेस पेमेन्ट किये जाने की समीक्षा मे अभी भी 2978 ऐसे जॉब कार्ड पाये गये जिसका अथाटिकेशन फेल पाया गया जिसमे विकास खण्ड भाटपाररानी, लार, रूद्रपुर, भटनी, बरहज, पथरदेवा, गौरीबाजार एवं भागलपुर में 100 से अधिक जॉबकार्ड पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का मानदेय अवरूद्ध करते हुए निर्देश दिये गये कि कल तक शत प्रतिशत अथाटिकेशन फेल हुए जाबकार्ड को वेरीफाई करना सुनिश्चित करें।
योजनान्तर्गत कार्य कर रहे परिवार को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड लार, बरहज, पथरदेवा, सलेमपुर, देसही देवरिया, भागलपुर एवं देवरिया सदर द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष एक प्रतिशत से कम प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का माह अगस्त का मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया एवं निर्देश दिये गये कि 81 से अधिक दिवस को रोजगार प्राप्त कर चुके परिवार को रोजगार उपलब्ध कराते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मे अब तक कुल 76457 श्रमिकों द्वारा कार्य की मांग के सापेक्ष मात्र 76229 परिवारों को ही रोजगार का आफर उपलब्ध कराये जाने पर विकास खण्ड रामपुर कारखाना को छोड़कर समस्त विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।
महिला मेट के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर लगाये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड बरहज भाटपाररानी, पथरदेवा, बनकटा बैतालपुर, गौरीबाजार, रामपुर कारखाना एवं सलेमपुर में 20 से कम महिला मेट के नियोजन पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये सर्वप्रथम पूर्व से चल रहे कार्य जिस पर मानव दिवस का सृजन किया जाना शेष है, पर 20 से अधिक श्रमिकों को नियोजित करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को मेट को नियोजित करे साथ ही नये कार्य भी प्रारम्भ किये जाने एवं उस पर नियमानुसार महिला मेट को लगाये जाने व लगाये गये महिला मेट को NMMS के द्वारा उपस्थिति लेने हेतु निर्देश दिये गये।
मनरेगा योजनान्तर्गत पूर्व के वर्षो को एम०आई०एस० पर पूर्ण किये जाने की समीक्षा में वर्ष 2021-22 तक कुल 7681 कार्य अपूर्ण पाये गये जिसमे विकास खण्ड लार, भागलपुर, रूद्रपुर, बनकटा, सलेमपुर, गौरीबाजार, बरहज, बैतालपुर एवं रामपुर कारखाना मे सार्वधिक अपूर्ण कार्य पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत कराये गये समस्त कार्य जो भौतिक रूप से पूर्ण हो चुके हैं को एम०आई०एस० पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अपूर्ण कार्य को पूर्ण किये जाने हेतु आज से अभियान चलाकर कार्यपूर्णता करने के निर्देश दिये गये।
Area Officer App के माध्यम से निरीक्षण किये की समीक्षा में विकास खण्ड बरहज, गौरीबाजार, पथरदेवा, देवरिया सदर, बैतालपुर, देसही देवरिया एवं तरकुलवा द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष आख्या अपलोड नही किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कल तक लक्ष्य के सोपक्ष आख्या को अपलोड करना सुनिश्चित करें अन्यथा माह सितम्बर का वेतन अवरूद्ध कर दिया जायेगा ।
श्रमांश पर वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 तक के रिजेक्टेड धनराशि की समीक्षा में 506 ट्रांजेक्शन लम्बित पाये जाने पर समस्त सम्बन्धित लेखा सहायक निर्देश दिये गये कि आज ही शतप्रतिशत लम्बित भुगतान को करना सुनिश्चित करे अन्यथा की स्थिति में नहीं करने वाले विकास खण्ड के लेखा सहायक अपराह्न 07.00 बजे नही किये जाने के सम्बन्ध में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करेंगे। समस्त सक्रिय जॉबकार्ड धारकों का मोबाईल नम्बर जोड़ने की समीक्षा में विकास खण्ड लार, तरकुलवा, रूद्रपुर द्वारा 60 प्रतिशत से कम प्रगति पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि 60 प्रतिशत से कम वाले विकास खण्ड 05 प्रतिशत एवं अन्य विकास खण्ड 04 प्रतिशत की प्रगति करना सुनिश्चित करें। मनरेगा योजनान्तर्गत शतप्रतिशत कार्यों पर एन०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति लेने के निर्देश दिये गये।