February 21, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ ने किया जल जीवन मिशन की समीक्षा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम से संचालित परियोजनाओं की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि फेज–ll में जेएम सी की कुल 341 परियोजनाएं हैं, जिनके तहत 446 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। इसी प्रकार फेज–lll में रिथविक कोया की 205 परियोजनाएं हैं, जिनसे 345 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं, जबकि रिथविक कोया की 174 परियोजनाएं हैं और उनसे 302 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूबवेल, ओएचटी, पंप हाउस निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जो परियोजनाएं 80% से 90% पूर्ण हो चुकी हैं, उनको शत–प्रतिशत पूर्ण कराएं। उन्होंने जेएम सी को पाइप लाइन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही समस्त परियोजनाओं में बाउंड्री वाल को शुरू करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि तीनों कार्यदाई संस्थाएं अपनी सभी परियोजनाओं को तेज करें और जल्द से जल्द पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में तीनों संस्थाएं परियोजना वार प्रगति के विवरण के साथ उपस्थित रहें। जीएमसी और रिथविक–कोया को पाइप लाइन बिछाने के कार्य को तेज करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के अनुरक्षण कार्य को तीव्रता से पूरा करें। इस दौरान बैठक में एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, सहायक अभियंता जल निगम महेश चंद्र आजाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।