देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की गयी, जिसमें अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० 242 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 126 नग का कार्य प्रगति पर है, 902.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 40097 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं, मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि0 द्वारा 196 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 39 नग का कार्य प्रगति पर है, 772.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 36113 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं एवं मे० रित्विक कोया द्वारा निर्धारित लक्ष्य 260 ग्राम पंचायत के सापेक्ष मात्र 85 डी०पी०आर० बनाये है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराया कि शेष आवंटित समस्त ग्राम पंचायतों के डी०पी०आर० तैयार कर साइन कराते हुए DWSM की बैठक में सम्मिलित किया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि मे० एली०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० को FHTC 10000 नग, मे० गायत्री प्राजेक्ट लि0 FHTC 10000 नग कनेक्शन की प्रगति को एक सप्ताह के अन्दर बढ़ाये। 30 नवम्बर, 2022 तक मे० एल०सी० इन्फ्रा को 5 परियोजना एवं पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें अभी तक मात्र कुसुम्हा ग्राम पंचायत पेयजल योजना विकास खण्ड-भलुअनी में शिरोपरि जलाशय से ग्राम पंचायतों को पानी सप्लाई किया जा रहा है, शेष 04 नग परियोनाएं एक सप्ताह के अन्दर शिरोरपरि जलाशय से चालू करने के निर्देश दिये गये हैं। धीमी प्रगति होने के कारण तीनों फर्मों को नोटिस जारी करने हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया।
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन