December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ ने की फार्मर रजिस्ट्री अभियान की प्रगति की समीक्षा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। फार्मर रजिस्ट्री अभियान का प्रशिक्षण एवं समीक्षा जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा किसानों के भूलेख को एक जगह संकलित कर फार्मर रजिस्ट्री अभियान द्वारा गोल्डन कार्ड बनाया जाना है, जिसमें किसान के नाम से उसके पास उपलब्ध सभी खतौनी गोल्डन कार्ड पर अंकित हो जाएगी इसके माध्यम से किसान को फसल ऋण, धान- गेहूं इत्यादि फसल की बिक्री, उद्यान, पशुपालन इत्यादि योजनाओं का लाभ लेने में सुगमता होगी।
उन्होंने बताया कि यह कार्य चार मोड में किया जा रहा है, जिसके तहत सेल्फ मोड में किसान स्वयं भारत सरकार के फार्मर रजिस्ट्री वेब पोर्टल पर जाकर अपना आधार एवं खतौनी दर्ज कर गोल्डन कार्ड तैयार कर सकता है। सहायक मोड में ग्राम स्तरीय कर्मचारी द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से उसके आधार, मोबाइल व खतौनी के माध्यम से गोल्डन कार्ड तैयार किया जाएगा। जन सुविधा केंद्र मोड में जन सुविधा केंद्र से किसान का आधार, मोबाइल नंबर खतौनी को वेब पोर्टल पर दर्ज कर गोल्डन कार्ड तैयार किया जाएगा एवं कैंप मोड में किसान सहायक, पंचायत सहायक एवं लेखपाल के द्वारा कैंप लगाकर गांववार कैंप लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जनपद में अभियान के दौरान अब तक केवल 416 गोल्डन कार्ड तैयार हुए हैं जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए की अपने क्षेत्रीय कर्मचारी के माध्यम से सेल्फ़ मोड, सहायक मोड एव सी एच सी मोड में कार्य करते हुए किसने का फॉर्मर रजिस्ट्री कराने में प्रगति लाएं। उन्होंने कहां की फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में प्रत्येक विकास खंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कर लिया जाए।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।