July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ की सीडीओ ने की समीक्षा

श्री अन्न के मिनी किट का किसानों में किया वितरण

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कवरेज का करें विस्तार–सीडीओ

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंकवार लक्ष्य की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति वाले बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक तक अपने बैंक से संबंधित प्रगति को लक्ष्य के सापेक्ष बढ़ाएं तथा किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक फसल बीमा करवाएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है। ज्यादा से ज्यादा किसानों के फसलों का बीमा कृषि विभाग बैंकों के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि फसल बीमा में रुचि न लेने वाले सम्बन्धित बैंकों को चिन्हित करें ताकि लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। कहा कि किसान से जुड़े इस महत्वपूर्ण योजना में किसी भी स्तर से लापरवाही क्षम्य नहीं है।
बैठक में जनपद के 11 कृषकों में रागी, कोदो,ज्वार,मड़आ और अरहर बीज का मिनी किट मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वितरित किया गया।
इस दौरान एलडीएम भूपेन्द्र नाथ मिश्र, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक/तहसील स्तरीय समन्वयक, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित किसान उपस्थित रहें।