शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी समय से कार्यालय में न उपस्थित रहने पर खण्ड विकास अधिकारियों का वेतन किया बाधित
स्पष्टीकरण भी मांगा
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्वाह्न 10.00 बजे से 10:15 बजे के बीच वीडियो कालिंग के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारियों की उपस्थिति ली गई, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी गौरीबाजार, देसही देवरिया तथा पथरदेवा कार्यालय नहीं पहुँचे थे, जिस पर उन्होंने उक्त खण्ड विकास अधिकारियों का आज का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया है, तथा समय से कार्यालय न पहुँचने के लिए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि सभी अधिकारी / कर्मचारी पूर्वाह्न 10:00 बजे के पूर्व कार्यालय में उपस्थित रहकर जन समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करेंगे। कार्यालय में समय से पहुँचने के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को पूर्व में भी कई बार निर्देशित किया जा चुका है, परन्तु इन अधिकारियों द्वारा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस