July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ ने की जल जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की गयी, जिसमें अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० द्वारा आंवटित 365 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 345 परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 223 नग, शिरोपरि जलाशय 294 नग का कार्य प्रगति पर है। 2285.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 121248 नग FHTC कर दिये गये हैं, मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा 217 आंवटित परियोजनाओं के सापेक्ष 197 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 117 नग, शिरोपरि जलाशय 135 नग का कार्य प्रगति पर है, 1372.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 62780 नग FHTC कर दिये गये है एवं मे० रित्विक कोया द्वारा आवंटित 140 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 124 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है. जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 27 नग, शिरोपरि जलाशय 95 नग का कार्य प्रगति पर है। 341.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 12501 नग FHTC कर दिये गये हैं।
मे० यूनिवर्सल प्रोजेक्ट लि० द्वारा आवंटित 74 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 74 नग परियोजनाओं का SLSSC पूर्ण कराते हुए 43 नग परियोजनाओं का ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट पूर्ण करा लिया गया है। कवर एग्रीमेन्ट कराना शेष है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फर्मों को निर्देशित किया गया है कि समस्त SLSSC से स्वीकृत DPR का Cover Agreement कराना एवं जितनी योजनाओं के Cover Agreement पूर्ण हो चुके हैं उन समस्त योजनाओं पर समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित तीनों फर्मों के प्रतिनिधियों को कार्य स्थलों पर भूमि विवाद व अन्य कारणों से कार्य प्रारम्भ न होने के कारण विवाद निपटाने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया से सम्पर्क स्थापित कर भूमि विवाद का निस्तारण कराते हुए उक्त स्थलों पर शीघ्र ही योजनान्तर्गत कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि मे0 एल०सी० मे० गायत्री लि0 एवं मे० रित्विक कोया की क्रमशः 5.00 कि०मी० पाइप लाइन बिछाने एवं 5000 नग FHTC प्रतिदिन करना अनिवार्य है एवं शिरोपरि जलाशय एवं पम्प हाऊस की प्रगति अत्यन्त धीमी होने व मे यूनिवर्सल प्रा ०लि० द्वारा कवर एग्रीमेन्ट तैयार न किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रगति बढ़ाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य कराने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं पर वर्षा ऋतु को देखते हुए योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गयी सड़क का Reinstatement कराने हेतु पूर्व में भी निर्देशित किया जाता रहा है। किन्तु इनके द्वारा उक्त कार्य हेतु कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। उक्त कार्य हेतु पुनः निर्देशित किया जा रहा है कि योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गयी समस्त सड़कों का आगामी 15 दिवस में पुनरोद्धार कराना सुनिश्चित करें जिससे आम जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो।
उक्त फर्मों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फर्मों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि आगामी एक सप्ताह में कार्यों की गति बढ़ाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शासन को प्रेषित किया जायेगा।