Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ ने की सोशल आडिट की समीक्षा

सीडीओ ने की सोशल आडिट की समीक्षा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से की गई जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया है। समीक्षा में वित्तीय अनियमितता, वित्तीय विचलन, प्रक्रिया का उलंघन व शिकायत से सम्बन्धित
लम्बित प्रकरणों के निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक लम्बित ए०टी०आर० को शत प्रतिशत अपलोड करने हेतु निर्देशित करते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बरहज की प्रगति शून्य पाया गया, जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी बरहज को निर्देशित किया गया कि आज शाम तक शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments