देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ सोशल आडिट के अन्तर्गत एक्शन टेकेन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
वर्ष 2022-23 मे सोशल आडिट के अन्तर्गत अवशेष ए०टी०आर० के अपलोड किये जाने मे विकास खण्ड भाटपाररानी-133, बरहज 114, सदर-175, भागलपुर 113, भलुअनी – 157, भटनी- 173,गौरीबाजार 151, रामपुर कारखाना-120, तरकुलवा – 110, सलेमपुर-89 एवं देसही देवरिया 99 सार्वधिक ए०टी०आर० लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि शतप्रतिशत एण्टी०आर० को अपलोड करना सुनिश्चित करें।
वसूली योग्य धनराशि की समीक्षा मे भलुअनी एवं रामपुर कारखाना द्वारा जमा कराया गया है। अन्य समस्त विकास खण्ड को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये। गये कि वसूली वाले प्रकरण में शतप्रतिशत वसूली कराते हुए अपेक्षित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। वर्ष 2019-20 मे भागलपुर भाटपाररानी लार एवं बरहज द्वारा वसूली लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि शतप्रतिशत वसूली कराना सुनिश्चित करें। वर्ष 2020-21 मे बैतालपुर, बनकटा बरहज, लार एवं तकुलवा द्वारा वसूली लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि शतप्रतिशत वसूली कराना सुनिश्चित करें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस